Guwahati Test:
गुवाहाटी, एजेंसियां। गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में महज 201 रन पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका को 288 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका ने भारत को फॉलोऑन नहीं दिया। टीम से तेज गेंदबाज मार्को यानसन ने 6 विकेट लिए। उन्हीं की बॉलिंग ने भारत को बैकफुट पर धकेला। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने 58 और वॉशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए।
मजबूत शुरुआत के बाद ढेर हुए भारतीय शेरः
सोमवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने 9/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। 95 रन तक टीम ने 2 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन ओपनर्स के विकेट के बाद 122 तक टीम ने 7 विकेट गंवा दिए। सुंदर और कुलदीप यादव ने भारत को 200 तक पहुंचाया।
भारत ने 27 रन बनाने में 6 विकेट गंवाएः
भारत को पारी में अच्छी शुरुआत मिली थी। टीम का दूसरा विकेट 95 रन के स्कोर पर गिरा। लेकिन, इसके बाद 27 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। 95 के स्कोर पर यशस्वी, 96 पर सुदर्शन, 102 पर जुरेल, 105 पर पंत, 119 पर नीतीश और 122 पर जडेजा आउट हुए।
साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में बनाये थे 489 रनः
साउथ अफ्रीका ने बरसापारा स्टेडियम में शनिवार को टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। मैच के दूसरे दिन रविवार को टीम पहली पारी में 489 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।



