दीदी के राज में दरींदगी से दादा नाराज, डीपी किया ब्लैक [Grandfather angry with cruelty under sister’s rule, DP blackened]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता के आरजी कर हॉस्पीटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी से पूरे देश में उबाल है। हर कोई अपने-अपने तरीके से गुस्से का इजहार कर रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने भी ममता बनर्जी के राज में हुए इस निर्मम कांड पर अपने गुस्से का इजहार किया है।

इस घटना के विरोध में दादा ने एक काली डिस्प्ले पिक्चर का इस्तेमाल किया है। सौरव गांगुली ने हाल ही में कोलकाता केस पर एक बयान दिया था, जिस पर खूब विवाद हुआ था।

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरभ गांगुली ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर अपनी प्रोफाइल फोटो हटा दी है।

उन्होंने अपने अकाउंट के प्रोफाइल को पूरा ब्लैक कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि ‘न्यू प्रोफाइल पिक’।

हालांकि दादा ने प्रतिक्रिया में कुछ भी नहीं लिखा है। लेकिन माना जा रहा है कि उन्होंने यह प्रोफाइल फोटो कोलकाता केस के विरोध में ही बदली है।

इसे भी पढ़ें

..तो रोहित समुंद्र में कूद पड़ेंगे, ..क्या बोल गये दादा

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं