लाहौर, एजेंसियां। पाकिस्तान में चल रहे चैंपियंस वन-डे कप के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो साझा किया है।
यहां उन्होंने पाकिस्तान के बड़े क्रिकेटर और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है।
बासित अली ने एक्स पर कहा है कि ‘जो बंदा अपने मुल्क का ना सोचे उसको मेंटर नहीं बनाना चाहिए। अगर एविडेंस (सबूत) चाहिए तो दे दूंगा।’
बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस वन-डे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक को स्टैलियंस टीम ने अपना मेंटर बनाया हैं।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 सितंबर से हो चुकी है, इसका अंत 29 सितंबर को होगा। लेकिन इस दौरान ही बासित अली ने शोएब पर मैच फिक्सिंग का बड़ा आरोप लगा दिया है।
जानकारी हो कि पाकिस्तान में पहले भी कई खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग का आरोप लग चुका है। कई खिलाड़ियों को खेल से बैन भी किया जा चुका है। अब देखना ये है कि शोएब अली के साथ आगे क्या होता है।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के जगह सलमान नासिर एसीसी के बैठक में होंगे शामिल

