इंग्लैंड ने लगातार दूसरे वनडे में आस्ट्रेलिया को हराया [England defeated Australia in the second consecutive ODI]

IDTV Indradhanush
3 Min Read

186 रन से जीता मैच

सीरीज 2-2 से बराबर, हैरी ब्रूक की फिफ्टी

लंदन, एजेंसियां। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज रोमांचक हो गई है।

इंग्लैंड ने शुक्रवार रात चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर 0-2 से पिछड़ने के बाद 2-2 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 29 सितंबर को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।

बारिश के कारण देर से शुरू हुआ मैच

लॉर्ड्स स्टेडियम में बारिश के कारण देरी से शुरू हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन इंग्लिश टीम ने 39 ओवर में 5 विकेट पर 312 रन बनाकर कप्तान मिचेल मार्श के फैसले को गलत साबित कर दिया।

फिर 313 रन का टारगेट चेज कर रही कंगारू टीम को 126 रन पर ऑलआउट कर दिया। मैच 39-39 ओवर का खेला गया। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 58 गेंद पर 87 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड को मिली शानदार शुरुआत

बेन डकेट की फिफ्टी, सॉल्ट के साथ बैलेंस स्टार्क इंग्लिश ओपनर फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लैंड को बैलेंस स्टार्ट दिया। दोनों ने 48 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

यहां फिल सॉल्ट 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने मार्नश लाबुशेन के हाथों कैच कराया। दूसरे ओपनर बेन डकेट ने 62 बॉल पर 63 रनों की पारी खेली।

डकेट-ब्रकू की फिफ्टी पार्टनरशिप, ब्रूक की कप्तानी पारी

48 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद विल जैक्स 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल मार्श ने पवेलियन भेजा।

जैक्स के आउट होने के बाद नंबर-4 पर खेलने उतरे कप्तान हैरी ब्रूक ने 11 चौके और एक छक्के के सहारे 58 बॉल पर 87 रन की पारी खेली।

उन्होंने डकेट के साथ 53 बॉल पर 79 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने तोड़ा। उन्होंने बेन डकेट को पवेलियन भेजा।

इसे भी पढ़ें

वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली हार, इंग्लैंड ने DLS से 46 रन से हराया


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं