जोकोविच-अल्कारेज लगातार दूसरी बार विंबलडन फाइनल में [Djokovic-Alcaraz reach Wimbledon final for the second time in a row]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

जोकोविच ने मुसेट्टी और अल्कारेज ने मेदवेदेव को हराया; मैच देखने रोहित शर्मा पहुंचे

लंदन, एजेंसियां। विंबलडन 2024 (टेनिस टूर्नामेंट) के फाइनलिस्ट तय हो गए हैं। मेंस सिंगल्स में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कारेज का सामना सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच से होगा। दोनों लगातार दूसरी बार इस ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगे।

फाइनल मुकाबला रविवार, 14 जुलाई को लंदन के सेंटर कोर्ट में खेला जाएगा। पिछले साल टूर्नामेंट के फाइनल में अल्कारेज ने जोकोविच को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीता था।

दुनिया के नंबर-3 खिलाड़ी अल्कारेज ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-5 डेनियल मेदवेदेव को 6-7, 6-3, 6-4, 6-4 से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-2 जोकोविच ने इटली के लोरेंजो मुसेट्टी को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

इसे भी पढ़ें

इंडिया का भिड़ंत आज पाकिस्तान से 

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं