Asia Cup Trophy: एशिया कप ट्रॉफी विवाद, मोहसिन नकवी की दोहरी भूमिका पर बीसीसीआई ने जताई आपत्ति, अब आईसीसी तक पहुंचेगा मामला’

Anjali Kumari
3 Min Read

Asia Cup Trophy:

दुबई, एजेंसियां। एशिया कप 2025 खत्म हुए छह हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम को अब तक विजेता ट्रॉफी नहीं मिली है। दरअसल, फाइनल मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें यह ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नकवी से लेनी थी। नकवी वर्तमान में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं और इसी दोहरी भूमिका को लेकर अब विवाद गहरा गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक:

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) इस पूरे मामले को अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बोर्ड मीटिंग में उठाने जा रहा है, जो इस हफ्ते दुबई में होने वाली है। बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के खिलाफ आरोपों की सूची तैयार की है और उनकी पात्रता पर सवाल उठाने का प्रस्ताव रखने की योजना बनाई है।

बीसीसीआई के अनुसार:

बीसीसीआई का कहना है कि किसी व्यक्ति का सरकारी पद और खेल प्रशासनिक पद दोनों एक साथ संभालना ICC के गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन है। सूत्रों ने बताया कि ट्रॉफी हैंडओवर को लेकर स्थिति अब भी अस्पष्ट है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि इस मुद्दे पर पहले ही ACC को औपचारिक पत्र भेजा जा चुका है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार:

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीसीसीआई को इस मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का भी समर्थन मिल सकता है। दोनों देशों के बीच हाल में तनाव बढ़ा है, खासकर पाकिस्तान की कथित सैन्य कार्रवाई में तीन अफगान घरेलू खिलाड़ियों की मौत के बाद।

फाइनल मैच के बाद भारतीय टीम ने मैदान पर खड़े होकर ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नकवी मंच पर पहुंचे, लेकिन खिलाड़ियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अंततः ट्रॉफी नकवी के पास ही रह गई। भारत ने जीत का जश्न ट्रॉफी और मेडल के बिना मनाया जो क्रिकेट इतिहास में शायद पहली बार हुआ।

अब सबकी निगाहें दुबई में होने वाली ICC बोर्ड मीटिंग पर टिकी हैं, जहां बीसीसीआई औपचारिक रूप से यह मामला उठाएगा। यदि ICC ने इसे गंभीरता से लिया, तो आने वाले महीनों में एशियन क्रिकेट काउंसिल की नेतृत्व संरचना में बड़ा बदलाव संभव है। फिलहाल, भारत की ऐतिहासिक जीत ट्रॉफी के बिना अधूरी कहानी बनकर रह गई है।

इसे भी पढ़ें

Asia Cup trophy: एशिया कप ट्रॉफी दुबई से अबू धाबी पहुंची, BCCI अधिकारी ACC मुख्यालय गए तो पता चला, स्टाफ बोला- ट्रॉफी मोहसिन नकवी के पास


Share This Article