Arshdeep Singh vs Jasprit Bumrah: अर्शदीप सिंह बनाम जसप्रीत बुमराह: 69 टी20 मैचों के बाद किसका प्रदर्शन रहा बेहतर?

Satish Mehta
2 Min Read

Arshdeep Singh vs Jasprit Bumrah

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से टीम इंडिया को कई मौकों पर जीत दिलाई है। हाल ही में बुमराह ने 100 टी20I विकेट पूरे किए और इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले वे भारत के दूसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले अर्शदीप सिंह यह कारनामा कर चुके हैं। ऐसे में दोनों के 69-69 टी20 इंटरनेशनल मैचों के बाद उनके प्रदर्शन की तुलना काफी दिलचस्प हो जाती है।

विकेट और औसत की तुलना

अर्शदीप सिंह ने अपने पहले 69 मैचों में 18.37 की औसत से 107 विकेट झटके। यह आंकड़ा बताता है कि वे विकेट लेने के मामले में शुरुआत से ही बेहद प्रभावी रहे हैं। दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने अपने शुरुआती 69 टी20I मैचों में 17.94 की शानदार औसत से 87 विकेट लिए। यानी बुमराह का औसत थोड़ा बेहतर था, लेकिन कुल विकेटों में अर्शदीप उनसे काफी आगे रहे।

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा 9 रन देकर 4 विकेट रहा है। वहीं, बुमराह ने 7 रन देकर 3 विकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। यह दर्शाता है कि अर्शदीप ने मैचों में अधिक बार घातक स्पेल डाले हैं।

इकॉनमी रेट में बुमराह सबसे आगे

टी20 में इकॉनमी रेट बेहद महत्वपूर्ण होता है, और इस मामले में बुमराह ने अपनी क्लास दिखाई है। बुमराह का 69 मैचों के बाद इकॉनमी रेट सिर्फ 6.30 था,जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। इसके मुकाबले अर्शदीप का इकॉनमी 8.35 रहा, जो काफी ज्यादा है।

मेडन ओवर्स और 5-फॉर्स

बुमराह ने 69 मैचों में 12 मेडन ओवर्स फेंके, जबकि अर्शदीप केवल 2 मेडन ओवर ही डाल सके। दोनों में से किसी ने भी 69 मैचों तक पांच विकेट haul नहीं लिया, लेकिन अर्शदीप ने दो बार 4 विकेट चटकाए।

Share This Article