जमशेदपुर: जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा में सोमवार को दिन में चार बजे एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
हादसे के बाबत लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।
इससे कार के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार चारों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मरनेवाले जमशेदपुर के हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची चांडिल पुलिस ने क्रेन की मदद से चारों युवकों के शवों को बाहर निकाला। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
इसे भी पढ़ें