16 घंटे में दूसरी बार राज्यपाल से मिले
इंफाल, एजेसियां। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 16 घंटो में दो बार गवर्नर लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से मुलाकात की।
इन मुलाकातों के बाद बीरेन सिंह के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने पिछले साल 20 जून को भी इस्तीफा देने की पेशकश की थी। हालांकि बाद में फैसला बदल लिया था।
CM ने यूनिफाइड कमांड की मांग की
इस्तीफे की चर्चा के बीच बीरेन सिंह ने गवर्नर से यूनिफाइड कमांड की मांग है। इससे सभी सुरक्षा एजेंसियों की कमान राज्य सरकार के पास आ जाएगी।
फिलहाल यह केंद्र सरकार के कंट्रोल में है। मणिपुर में 3 मई 2023 से जारी हिंसा में 226 लोग मारे जा चुके हैं। बीते एक हफ्ते से हिंसा बढ़ी है। इसमें 8 लोगों की मौत हुई है। 15 से ज्यादा घायल हैं।
इसे भी पढ़ें
विनेश बोलीं- भारतीय दल ने कोई मदद नहीं की, पेरिस ओलिंपिक में कानूनी विकल्प नहीं बताए