Kanwar Yatra:
मुजफ्फरनगर, एजेंसियां। सावन के पावन महीने में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इस दौरान कांवड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू किया जाएगा। मुजफ्फरनगर पुलिस ने कांवड़ यात्रा के मद्देनजर विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
Kanwar Yatra:पुलिस अधिकारियों के अनुसार
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 11 जुलाई से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे और गंगा नहर मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं, 18 जुलाई से इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी। इस दौरान नेशनल हाईवे का एक किनारा विशेष रूप से केवल कांवड़ यात्रा के लिए आरक्षित रखा जाएगा, जिससे तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Kanwar Yatra:कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 23 जुलाई
कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से 23 जुलाई तक चलेगी, जिसमें लगभग पांच करोड़ श्रद्धालु भाग लेने का अनुमान है। तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिले को 18 जोन और 88 सेक्टरों में बांटा गया है। यात्रा मार्गों पर कुल 1543 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि पूरी निगरानी बनी रहे। शिविर आयोजकों को भी अपने शिविरों में सीसीटीवी लगाने और कार्यकर्ताओं के लिए पहचान पत्र रखने का निर्देश दिया गया है।
Kanwar Yatra:तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 60 विशेष बसें चलेंगे
यूपी रोडवेज भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 60 विशेष बसें चलाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और 43 चिकित्सा शिविर स्थापित किए हैं। जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में करीब 100 बिस्तर तीर्थयात्रियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। सुरक्षा के लिए सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों में गंगा, यमुना और गंगा नहर के किनारे पुलिस गोताखोर तैनात किए जाएंगे। प्रशासन ने नागरिकों और तीर्थयात्रियों से सहयोग करने की अपील की है ताकि यात्रा सुरक्षित और दुर्घटना मुक्त हो सके।
इसे भी पढ़ें
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा पर राजनीति गरमाई, भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष को घेरा