देवघर। देवघर के राजकीय श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई कदम उठाए गये हैं। सरकार की ओर से सुल्तानगंज-देवघर रूट लाइन में 10 मातृत्व विश्राम गृहों की व्यवस्था की गई है।
इन विश्राम गृहों में महिला श्रद्धालुओं और बच्चों के लिए बैठने, पानी, डायपर, सेनेटरी पैड और बिस्कुट जैसी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध हैं। इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
श्रावणी मेले में आती हैं लाखों महिला श्रद्धालु
श्रावणी मेला के दौरान, लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए आते हैं। कई बार उन्हें लंबी कतारों में घंटों खड़ा रहना पड़ता है।
इससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है। इसी को देखते हुए यहां रूट लाइन में 10 मातृत्व विश्राम गृहों का निर्माण कराया गया है।
10 चिह्नित स्थलों पर मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण
देवघर के डीसी विशाल सागर के अनुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में बच्चे और महिला श्रद्धालु जर्लापण के लिए देवघर आते हैं।
ऐसे में कई बार रूट लाइन में जर्लापण के लिए बच्चों और महिला श्रद्धालुओं को घंटों कतारबद्ध रहना पड़ता है, जिससे की कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में बच्चों और महिला श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रूट लाइन में 10 चिह्नित स्थलों पर मातृत्व विश्राम गृह का निर्माण किया गया है, जहां बैठने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, बच्चों के लिए डायपर, सेनेटरी पैड और बिस्कुट की निःशुल्क सुविधा मातृत्व विश्राम गृह में उपलब्ध हैं, ताकि बच्चों और महिला श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मातृत्व विश्राम गृहों में पुरुषों के प्रवेश पर रोक
इस मातृत्व विश्राम गृह में कई सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही सरकार की ओर से बच्चों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
बच्चों और महिला श्रद्धालुओं के लिए इन केंद्रों पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं मातृत्व विश्राम गृहों में सुरक्षा के लिए पुरुषों के प्रवेश पर रोक है। यहां महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है जो महिलाओं और बच्चों की देखभाल कर रही हैं।
विदेशी मुद्रा समेत करीब 23 लाख कैश दान में मिले
9 अगस्त 2024 को बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित 19 दान पात्रों को खोला गया। इन दान पात्रों से कुल 22,84,291 रुपये, नेपाली मुद्रा में 8,716 रुपये और भूटान की मुद्रा में 5 रुपये दान के रूप में प्राप्त हुए।
दान पात्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया और दान की गिनती मंदिर प्रशासनिक भवन में की गई।
1.87 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया
राजकीय श्रावणी मेला के 19वें दिन, 1,87,100 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जल चढ़ाया। इनमें से 58,387 श्रद्धालुओं ने बाह्य अर्घा, 1,18,532 श्रद्धालुओं ने आंतरिक अर्घा और 10,181 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से जलार्पण किया।
इसे भी पढ़ें
इस ऐप से बाबाधाम में क्यू के साथ अन्य सुविधा की जानकारी ले सकेंगे श्रद्धालु