बोले- अजित गुट ही असली NCP
मुंबई। मुंबई से बड़ी खबर आ रही है, जहां स्पीकर ने अजीत पवार गुट के विधायकों को क्लीन चिट दे दी है।
स्पीकर ने कहा है कि अजीत पवार गुट ही असली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) है।
NCP विधायकों की अयोग्यता के मामले में महाराष्ट्र के स्पीकर राहुल नार्वेकर यह फैसला गुरुवार को सुनाया। उन्होंने विधायकों को योग्य बताते हुए उनके खिलाफ सभी याचिकाओं को रद्द कर दिया है।
बता दें कि अजित पवार के पास 41 विधायकों का समर्थन हैं। बताते चलें कि जुलाई 2023 में शरद पवार की NCP तोड़कर अजित पवार भाजपा की सरकार के गठबंधन में शामिल हो गए थे।
इसके बाद शरद गुट ने स्पीकर से पार्टी तोड़ने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की थी।
दरअसल, अजित गुट ने दावा किया था कि उनके पास 41 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने अपने गुट को असली NCP बताया था।
5 फरवरी 2023 को चुनाव आयोग ने भी अजित के गुट को ही असली NCP बताया और शरद पवार गुट की पार्टी का नाम NCP शरद चंद्र पवार फाइनल किया था।
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 29 जनवरी को राहुल नार्वेकर को बागी विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया था।
इसे भी पढ़ें