लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश की राजनीति में उस समय नया विवाद खड़ा हो गया जब समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में दिए गए अपने बयान में महाराणा सांगा को “गद्दार” कह दिया। इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और समाजवादी पार्टी से माफी मांगने की मांग की है।
क्या बोले सपा सांसद रामजी लाल सुमन?
राज्यसभा में बोलते हुए रामजी लाल सुमन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “बीजेपी के लोग हमेशा कहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। मैं पूछना चाहता हूं कि बाबर को आखिर भारत लाया कौन था? बाबर को इब्राहिम लोदी से लड़ने के लिए राणा सांगा ही लेकर आए थे।
अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर बीजेपी वाले उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हैं।”सपा सांसद ने आगे कहा, “भारत का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता, वह मोहम्मद साहब और सूफी संतों की परंपरा को मानता है।”
BJP ने जताई कड़ी आपत्ति, माफी की मांग
सपा सांसद के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बालियान ने एक्स (Twitter) पर लिखा,”धिक्कार है! तुष्टिकरण की सारी हदें पार करते हुए सपा नेता रामजी लाल सुमन ने संसद में महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहा। यह राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। सपा को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।”
यूपी बीजेपी ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सपा के नेता तुष्टिकरण की राजनीति में इतने डूब चुके हैं कि वे विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में भी नहीं हिचकिचाते। सपा सांसद रामजी लाल सुमन का यह बयान बेहद शर्मनाक है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए।”
सियासी हलचल तेज, सपा का बचाव
बीजेपी के हमले के बाद सपा ने अपने सांसद का बचाव किया है। समाजवादी पार्टी ने बयान दिया कि रामजी लाल सुमन के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है और उनका इरादा किसी समाज को अपमानित करने का नहीं था। हालांकि, यह विवाद थमता नहीं दिख रहा और आने वाले दिनों में यह मामला और गरमाने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
रास चुनाव : सपा के रामजीलाल सुमन, जया बच्चन और आलोक रंजन ने नामांकन पत्र दाखिल किया