Film L2: Empuran
कोच्चि, एजेंसियां। मोहनलाल की फिल्म L2: एंपुरान ( L2: Empuran) से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म 27 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें गुजरात दंगों के सीन दिखाए गए हैं। रिलीज के बाद ही RSS ने इस फिल्म को हिंदू विरोधी बताते हुए विरोध शुरू कर दिया था।
फिल्म सेंसर से पास हो चुकी थी, हालांकि विरोध के चलते सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इसमें 17 कट्स लगाने का सुझाव दिया था। अब हालिया खबरों की मानें तो सेंसर ने मेकर्स से अब 17 की जगह 24 कट्स लगाने की डिमांड की है। मेकर्स ने बोर्ड की बात मानते हुए फिल्म में बदलाव शुरू कर दिए हैं।
Film L2 : Empuran गुजरात दंगों पर बनी है फिल्मः
RSS के विरोध के बाद केरल सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने फिल्म को दोबारा देखकर 17 कट्स की बदलाव किए। इनमें गुजरात दंगों, विलेन के नाम, महिलाओं पर दिखाए गए क्रूर अत्याचारों वाले सीन शामिल थे, लेकिन अब बोर्ड ने इनमें 3 कट्स और बढ़ा दिए हैं। इसके मुताबिक अब फिल्म में 23 बदलाव होंगे।
Film L2: Empuran फिल्म से केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री का नाम हटेगाः
मौजूदा फिल्म में एक स्पेशल थैंक्स की स्लाइड शामिल है, जिसमें केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी का नाम आ रहा था, हालांकि बोर्ड के सुझाव के बाद मेकर्स इसे हटा रहे हैं।
फिल्म में गर्भवती महिलाओं के साथ हुई हिंसा के सीन भी हटा दिए गए हैं। फिल्म के विलेन का नाम बजरंगी से बलदेव किया गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की जिस भी सीन में जिक्र है उसे म्यूट किया गया है।
Film L2:Empuran फिल्म के को-प्रोड्यूसर ने किया कन्फर्मः
फिल्म के को-प्रोड्यूसर एंटनी पेरुंबवूर ने इस मुद्दे पर कहा है कि बोर्ड के सुझाव के बाद फिल्म को एडिट करने का फैसला टीम का था। उन्होंने कहा है कि गलत विषय पर फिल्म बनाना उनका लक्ष्य नहीं था। वो कोई विवाद नहीं चाहते। इन बदलावों के लिए उन पर कोई दबाव नहीं था। सभी बदलाव दर्शकों को ध्यान में रखकर किए गए हैं।
Film L2:Empuran फिल्म रिलीज रोकने की मांग हुई थीः
बताते चलें कि 1 अप्रैल को केरल उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाए जाने की मांग हुई थी। याचिकाकर्ता ने फिल्म में गुजरात दंगों के सीन पर आपत्ति जताई थी। उनका आरोप है कि फिल्म से सांप्रदायिक हिंसा भड़क सकती है।
बताते चलें कि सभी बदलावों के बाद फिल्म का नया वर्जन 2 अप्रैल यानी आज से सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है।
इसे भी पढ़ें
साउथ सुपर स्टार विजय देवरकोंडा समेत 25 पर ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार मामले में केस दर्ज