बांग्लादेश को 4 रन से हराया
न्यूयॉर्क, एजेंसियां। साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश पर लगातार चौथी जीत हासिल की है।
टीम ने बांग्लादेश को 4 रन से हराया। यह अफ्रीका की बांग्लादेश पर टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 9वीं जीत भी है।
नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाए।
जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन तक ही पहुंच सकी। केशव महाराज जीत के हीरो रहे।
उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन का सफल बचाव किया, इतना ही नहीं, महाराज ने इस ओवर में 2 विकेट भी निकाले। उन्होंने कुल 3 विकेट लिए।
इसे भी पढ़ें