Sophie Choudry:
मुंबई, एजेंसियां। एक्ट्रेस और पूर्व वीडियो जॉकी सोफी चौधरी ने विंबलडन 2025 में बॉलीवुड सेलेब्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स की भीड़ पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तीखा संदेश साझा करते हुए कहा कि विंबलडन जैसे ऐतिहासिक और खूबसूरत टेनिस टूर्नामेंट को ‘इंस्टाग्राम फोटोशूट’ का मंच ना बनाया जाए।
सोफी ने लिखा
सोफी ने लिखा, “ओह गॉड, प्लीज विंबलडन को अगला Cannes मत बनाओ। मैं पिछले 30 सालों से टेनिस की फैन रही हूं, मार्टिना नवरातिलोवा का आखिरी मैच देखा है और कई यादगार पलों का हिस्सा रही हूं।” उन्होंने कहा कि पहले लोग खेल और खिलाड़ियों के लिए वहां जाते थे, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ज़्यादातर लोग सिर्फ इंस्टा पोस्ट के लिए वहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी पर आरोप नहीं लगा रहीं, कुछ को वाकई खेल से प्यार हो सकता है, लेकिन ट्रेंड बन जाने के कारण असली फैंस की जगह अब ‘पोजर्स’ ने ले ली है।
इस साल विंबलडन में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे
गौरतलब है कि इस साल विंबलडन में जाह्नवी कपूर, सोनम कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, अवनीत कौर और प्रीति जिंटा जैसे कई सितारे पहुंचे थे और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं। सोफी की यह टिप्पणी अब वायरल हो रही है और इस पर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई है – क्या सेलेब्स का खेल आयोजन में जाना सिर्फ दिखावा बन गया है? सोफी का यह रिएक्शन उन फैन्स की आवाज़ बन गया है जो खेल आयोजनों में सिर्फ खेल की भावना देखना चाहते हैं, न कि सिर्फ ग्लैमर और इंस्टा-पोस्टिंग की रेस।
इसे भी पढ़ें
Wimbledon 2025: क्यों विंबलडन के रॉयल बॉक्स में बैठना सेलिब्रिटी का सपना होता है ?