Sonia Gandhi:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में उनके खिलाफ एक क्रिमिनल शिकायत दायर की गई है। शिकायतकर्ता वकील विकास त्रिपाठी ने आरोप लगाया है कि सोनिया गांधी को भारत की नागरिकता 30 अप्रैल 1983 को मिली थी, लेकिन उनका नाम इससे तीन साल पहले, यानी 1980 में ही दिल्ली की वोटर लिस्ट में दर्ज हो गया था।
Sonia Gandhi: याचिका में उठाया सवाल
याचिका में सवाल उठाया गया है कि जब सोनिया गांधी उस समय भारतीय नागरिक ही नहीं थीं, तो उनका नाम वोटर लिस्ट में कैसे शामिल हुआ? क्या इसके लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया? शिकायतकर्ता ने अदालत से पुलिस को FIR दर्ज करने या फिर एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने की मांग की है।मामले की सुनवाई 10 सितंबर को एसीजेएम वैभव चौरेसिया की अदालत में होगी।
Sonia Gandhi की पृष्ठभूमि
सोनिया गांधी का जन्म 9 दिसंबर 1946 को इटली के लूसियाना गांव में हुआ था। 1968 में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से शादी की और भारत आ गईं। भारतीय नागरिकता उन्हें 1983 में प्रदान की गई।
पहले से चल रहे मामले
सोनिया गांधी पहले से ही नेशनल हेराल्ड केस का सामना कर रही हैं। इस मामले में उन पर और राहुल गांधी पर 988 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग और 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अप्रैल 2025 में उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी।
इसे भी पढ़ें
सोनिया गांधी बोलीं- दिल्ली की जनता I.N.D.I.A को वोट दे, उसे बेहतर रोजगार मिलेगा