रायबरेली, एजेंसियां। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रायबरेली में एक चुनावी सभा की।
उन्होंने कहा कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मानना।
सोनिया ने लोगों से कहा कि राहुल आपको निराश नहीं करेंगे। इस मौके पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी मौजूद थे।
सोनिया ने यह भी कहा कि 20 साल तक एक सांसद के रूप में मुझे सेवा करने का मौका मिला है।
यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। रायबरेली मेरा परिवार है, अमेठी भी मेरा घर है। न केवल जीवन की कोमल यादें जुड़ी हैं बल्कि पिछले 100 साल से मेरे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी है।
बता दें कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ एक संयुक्त रैली की।
इस दौरान सोनिया गांधी ने मंच से लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए।
सोनिया गांधी इससे पहले रायबरेली लोकसभा चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब वो राज्यसभा सांसद हो गई है। अब इस सीट से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
शराब नीति केस में ईडी ने आम आदमी पार्टी को भी बनाया आरोपी, चार्जशीट दाखिल