Son of sardaar 2:
मुंबई, एजेंसियां। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूसरा ट्रेलर 22 जुलाई 2025 को रिलीज़ किया गया है। यह ट्रेलर पहले ट्रेलर से ज्यादा कहानी के पहलुओं को सामने लाता है, जिसमें अजय देवगन के किरदार जस्सी को चार बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता दिखाया गया है।
ट्रेलर के अनुसार
ट्रेलर के अनुसार, जस्सी की किस्मत में हंसना लिखा था, लेकिन वह हमेशा किसी न किसी मुश्किल में फंस जाता है। पहली वजह है झूठे प्यार के चक्कर में फंसकर की गई शादी, जिसके बाद उसकी पत्नी उससे तलाक मांग लेती है। दूसरी वजह है जस्सी की जिंदगी में अचानक चार पाकिस्तानी महिलाओं का आना, जो उसकी मुश्किलें बढ़ा देती हैं। तीसरी वजह माफिया रवि किशन का किरदार है, जो जस्सी के लिए खतरा बनकर सामने आता है। रवि किशन का किरदार कहता है कि साल में 2-4 लोग तो मार ही दिए जाते हैं। चौथी और अंतिम वजह जस्सी की बेबे है, जो उसे यह सिखाती है कि जब कोई सरदार किसी के लिए खड़ा होता है तो वह कभी पीछे नहीं हटता। यही बात जस्सी को और भी उलझनों में फंसाने का कारण बनती है।
‘सन ऑफ सरदार 2’
‘सन ऑफ सरदार 2’ की कहानी इन चार पहलुओं के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। फिल्म पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने रिलीज डेट 1 अगस्त 2025 कर दी है। इस फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिनमें डांस मूव्स और कॉमेडी को खासतौर पर दिखाया गया है।
रिलीज से पहले
फिल्म की रिलीज से पहले ये नया ट्रेलर फैंस के बीच उत्साह बढ़ाने का काम करेगा। अब दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म बड़े पर्दे पर कैसी साबित होती है और क्या यह अजय देवगन की पिछली फिल्मों की तरह हिट हो पाएगी।
इसे भी पढ़ें
54 की उम्र में अलविदा कहने वाले मुकुल देव का 49 दिन बाद ‘सन ऑफ सरदार 2’ में पुनरागमन