Ghatshila by-election 2025:
रांची। झारखंड के घाटशीला विधानसभा उपचुनाव 2025 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहे और अनुमंडल कार्यालय में सोमेश सोरेन के साथ खड़े होकर उनका समर्थन जताया। सोमेश सोरेन, पूर्व शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिन्हें उनके पिता के आकस्मिक निधन के बाद पार्टी ने उम्मीदवार बनाया।
नामांकन के बाद
नामांकन के बाद मुख्यमंत्री ने सर्कस मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें झामुमो समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने “हेमंत सोरेन जिंदाबाद” और “झामुमो फिर से लाएगा सरकार” जैसे नारे लगाए। इस मौके पर कई मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। जनसभा का माहौल भावनात्मक और जोशपूर्ण रहा, जिसमें सोमेश सोरेन को उनके पिता की अधूरी राजनीतिक यात्रा को पूरा करने के प्रतीक के रूप में देखा गया।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मुख्यमंत्री का यह दौरा JMM की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा है। यह कदम पार्टी के समर्थन को मजबूत करने और उपचुनाव में वोट बैंक को सक्रिय करने के लिए किया गया है। घाटशीला उपचुनाव में JMM के अलावा अन्य प्रमुख दलों के उम्मीदवार भी मैदान में हैं, जिससे चुनावी प्रतिस्पर्धा काफी तीव्र और रोचक होने की संभावना है।
सक्रियता और उम्मीदवार
स्थानीय स्तर पर इस कार्यक्रम ने पार्टी की सक्रियता और उम्मीदवार के प्रति जनसमर्थन को स्पष्ट किया। नामांकन और जनसभा से जुड़ी यह राजनीतिक गतिविधि घाटशीला के उपचुनाव को राज्य की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना रही है। आने वाले दिनों में राजनीतिक दलों द्वारा जनसंपर्क अभियान और रैलियों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंच बढ़ाने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें
Ghatshila by-election: घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन, शेड्यूल जारी