ऐसा करने वाला पहला देश
कैनबरा, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलियाई संसद ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर बैन लगाने वाला बिल पास किया है। अब बच्चे फेसबुक-इंस्टाग्राम, टिकटॉक और एक्स जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अकाउंट नहीं बना पाएंगे।
अगर बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट पाए गए तो कंपनियों पर करीब 278 करोड़ रुपए तक जुर्माना लग सकता है। ऑस्ट्रेलिया ऐसा कानून बनाने वाला पहला देश है।
मेटा ने विरोध किया:
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने कहा कि यह फैसला जल्दबाजी में लिया गया है। यह बिल 27 नवंबर को संसद के निचले सदन और 28 नवंबर को ऊपरी सदन से पास हुआ।
यह जल्द ही कानून बन जाएगा। एज लिमिट कैसे लागू होगी, ये तय करने के लिए प्लेटफॉर्म्स को एक साल का समय दिया गया है।
इसे भी पढ़ें