सीतामढ़ी, एजेंसियां: बिहार के सीतामढ़ी जिला के भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा में स्थानीय एसएसबी 51 बटालियन को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसएसबी 51 के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला और उनकी टीम ने शनिवार की देर रात भारी मात्रा में चार पहिया वाहन में गांजा की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कहां का है गांजा तस्कर
गिरफ्तार तस्कर सारण जिला अवतार नगर विछबाड़ा थाना क्षेत्र का है। उसकी पहचान ठकोली गौडीपुर व अस्थाई द्वारका दिल्ली निवासी प्रहलाद महतो के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है।
तस्कर अपने सफेद रंग की टोयोटा से मंलगवा नेपाल से चलाते हुए पीलर संख्या 326/32 के पास भारतीय सीमा हनुमान चेक पोस्ट के पास पहुंचने कोशिश कर रहा था।
कार में छुपा कर रखा था गांजा
जवानों की तत्परता के चलते गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसके दौरान 16 कपड़े में बांधा सिट के निचे से पैकेट बरामद किया गया। जब इसकी जांच की गई तो इसमें से 80 किलो गांजा मिला।
कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने गंजा और चार पहिया वाहन को जब्त करते हुए स्थानीय थाना के हवाले कर दिया है।
एसएसबी के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को तस्कर के और गांजे को दे देने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि तस्कर को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
सोनबरसा थाना अध्यक्ष ने कहा कि तस्कर से पूछताछ के दौरान उसने और कई तस्करों का भी नाम बताया है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें