Smart phone:
नई दिल्ली, एजेंसियां। शाओमी ने आज, 4 अप्रैल 2025 को भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन बजट-फ्रेंडली है और इसकी कीमत 7,000 रुपये से कम है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर शाओमी ने इसे खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया है जो कम कीमत में बेहतरीन प्रदर्शन चाहते हैं।
Smart phone: POCO C71 के फीचर्स
POCO C71 में 4GB और 6GB रैम के विकल्प उपलब्ध हैं। 4GB रैम वाले मॉडल में 64GB स्टोरेज मिलेगा, जबकि 6GB रैम वाले मॉडल में 128GB स्टोरेज दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 32MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो 7 फिल्टर फिल्म के साथ आता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी है, जो पूरे दिन के लिए पर्याप्त होगी।
Smart phone: कीमत और सेल
POCO C71 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है, जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। इसकी बिक्री 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन तीन रंगों – पावर ब्लैक, कूल ब्लू और डेसर्ट गोल्ड में उपलब्ध होगा।
Smart phone: भारत में बजट स्मार्टफोन का ट्रेंड
भारतीय बाजार में 7,000 रुपये के रेंज में कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। इन स्मार्टफोन्स में 4GB रैम और विभिन्न स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। इस रेंज में Lava O3 और Samsung Galaxy M05 जैसे फोन भी शामिल हैं, जो समान कीमत पर उपलब्ध हैं और ग्राहकों को अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं।
POCO C71 के लॉन्च के साथ शाओमी ने भारतीय उपभोक्ताओं को एक और मजबूत बजट स्मार्टफोन ऑप्शन दिया है, जो स्टाइल और प्रदर्शन का अच्छा संतुलन प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें
Motorola ने अपना नया स्मार्टफोन Moto G35 को कर रही है लॉन्च , जानिए क्या क्या है फीचर्स ?