SL vs BAN in Asia Cup today:
दुबई, एजेंसियां। बांग्लादेश एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में शनिवार को छह बार की चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी। ग्रुप बी का यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग को हराया था। वहीं, श्रीलंका का यह पहला मैच होगा।
SL vs BAN in Asia Cup today: श्रीलंका के खिलाफ गलती भारी पड़ेगीः
बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में भले ही आसानी से जीत हासिल की, लेकिन पेसर तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट लेने के बावजूद काफी रन दिए थे। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ ऐसी कोई भी गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है। वहीं, श्रीलंका की टीम तीनों डिपार्टमेंट में संतुलित नजर आ रही है।
SL vs BAN in Asia Cup today: श्रीलंका-बांग्लादेश का एशिया कप में 17 बार सामना हुआः
एशिया कप में दोनों टीमों का 17 बार सामना हुआ हैं, 15 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में। वनडे फॉर्मेट में 13 मुकाबले श्रीलंका ने जीते, महज 2 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली। वहीं, टी-20 में 1-1 मैच का रिकॉर्ड है। पिछला एशिया कप वनडे फार्मेट में खेला गया था। जिसमें दोनों टीमों का सामना दो बार हुआ और दोनों बार श्रीलंका को जीत मिली थी। हालांकि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।
SL vs BAN in Asia Cup today: श्रीलंका की टीम हावी रही हैः
वहीं, 2007-25 के बीच दोनों टीमों के बीच कुल 20 टी-20 मैच खेले गए। इसमें भी श्रीलंका हावी रही। टीम ने 12 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते।
SL vs BAN in Asia Cup today: श्रीलंका की टीम में संतुलनः
श्रीलंका की टीम में अच्छे बल्लेबाज, अनुभवी ऑल-राउंडर और बॉलर्स (स्पिन और पेस) हैं। स्पिनर वानिंदु हसरंगा, महिश तीक्षणा और दुनिथ वेल्लालागे की मौजूदगी टीम के स्पिन डिपार्टमेंट काफी स्ट्रॉग बनाती है। हसरंगा तो 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से 21 विकेट ले चुके हैं।
बैटिंग में टॉप ऑर्डर भी अच्छा कर रहा है। पथुम निसांका, कुसल मेंडिस जैसे खिलाड़ी जिनके पास स्ट्राइक रोटेट करने और पावरप्ले में दबाव बनाने की क्षमता है। पिछले वर्ल्ड कप के बाद निसांका 573, परेरा 403, मेंडिस 378 रन बना चुके हैं। कप्तान चरिथ असलंका ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।
SL vs BAN in Asia Cup today: बांग्लादेश की ताकतः
बांग्लादेश के पास तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, और शोरिफुल इस्लाम जैसे पेसर हैं जो शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। टीम के गेंदबाज तस्कीन अहमद पिछले वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए हैं। हालांकि उन्हें आज के मैच में रन पर अंकुश लगाना होगा।
टीम बैटिंग डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम के 4 बैटर्स 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। तंजिद हसन 425, कप्तान लिटन दास 425, परवेज हसन 386 और जाकिर अली ने 326 बनाए हैं। लिटन दास ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ अर्धशतक (57 रन) लगाया था।
SL vs BAN in Asia Cup today: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, दुशमंथा चमीरा और मथीश पथिराना।
बांग्लादेश : लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, तंजीम हसन, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।
इसे भी पढ़ें