Save phone battery:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने स्मार्टफोन को हमेशा 100% तक चार्ज रखते हैं। लेकिन यह आदत धीरे-धीरे बैटरी की लाइफ को कम कर देती है। इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है और परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है। विशेषज्ञ कहते हैं कि बैटरी की हेल्थ बनाए रखने के लिए कुछ आसान आदतें अपनाना बहुत जरूरी है।
- लंबे समय तक फोन चार्ज में न लगाएं
जब फोन 100% चार्ज हो जाता है और चार्जर जुड़ा रहता है, तो बैटरी में हीट और लोड बढ़ता है। इससे बैटरी की लाइफ कम होने लगती है। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैटरी को सिर्फ 80% तक ही चार्ज करना बेहतर है।
- 20-80 रूल अपनाएं
बैटरी को स्वस्थ रखने के लिए इसे 20% से 80% के बीच चार्ज करना सबसे सही माना जाता है। इस रेंज में चार्ज करने से बैटरी पर अधिक दबाव नहीं पड़ता और चार्जिंग साइकल धीरे-धीरे पूरा होता है।
- रातभर चार्जिंग न करें
फोन को रातभर चार्जिंग पर लगाकर छोड़ना बैटरी के लिए नुकसानदेह है। हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें। इससे फोन अधिक गर्म नहीं होता और बैटरी की लाइफ भी बनी रहती है।
- फास्ट चार्जिंग का सीमित उपयोग
बार-बार फास्ट चार्जिंग करने से भी बैटरी पर असर पड़ता है। इसे केवल तब ही इस्तेमाल करें जब सचमुच जल्दी चार्ज करने की जरूरत हो।
फोन की बैटरी की उम्र बढ़ाने के लिए इसे हमेशा 100% तक चार्ज करने की आदत छोड़ दें। 20-80 रूल अपनाएं, रातभर चार्जिंग से बचें और फास्ट चार्जिंग का सीमित उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें
iPhone: सस्ते में आईफोन खरीदा? अब इन आसान तरीकों से जानें असली या नकली