धनबाद, एजेंसियां। धनबाद के बलियापुर स्थित एयरोड्रम ग्राउंड में सोमवार को ‘जॉब ऑफर लेटर सह रोजगार प्रोत्साहन व परिवहन भत्ता वितरण समारोह’ (Skill Conclave 2024) का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समारोह के दौरान विभिन्न स्टॉल्स के माध्यम से संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
इसके अलावा, जिला प्रशासन और चुनिंदा औद्योगिक संस्थानों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में उन संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विभागीय योजनाओं और कार्यों के निष्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इसे भी पढ़ें
धनबाद: CBI ने कोलियरी प्रबंधक और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा