पलामू। पलामू पुलिस और एटीसी ने डोकरा-चांदो स्थित क्रेशर पर 29 नवंबर की रात हुई फायरिंग मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सभी अपराधी सुजित सिन्हा गिरोह के बताये जा रहे हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, तीन बाइक और मोबाइल बरामद की है। गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।
29 नवंबर को चांदो के क्रेशर में की थी फायरिंग
रिस्मा रमेशन ने बताया कि 29 नवंबर को चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित चांदो के एक क्रेशर में अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की थी। फायरिंग के बाद एटीसी और पुलिस ने छापेमारी की और छह अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अपराधियों में अशफाख खान, कुश यादव, गुलशन कुमार, आसिफ अहमद, फरहान और जेजेएमपी नक्सली दीपक भुइयां शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले सुजित सिन्हा गिरोह ने क्रेशर मालिकों और कारोबारियों को लेवी के लिए धमकी दे रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था
इसे भी पढ़ें
पलामू के स्टोन माइंस में सात राउंड फायरिंग, हथियार के साथ पांच अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार