रांची। जेएमएम छोड़ भाजपा का दामन थामने वाली जामा विधायक सीता सोरेन का इस्तीफा अबतक स्वीकार नहीं हुआ है।
उन्होंने करीब ढाई माह पहले अपनी बेटी के ई-मेल आईडी से झारखंड विधानसभा के स्पीकर को इस्तीफा सौंपा था।
लेकिन स्पीकर ने अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। स्पीकर ने सीता को नियम के अनुसार इस्तीफा देने को कहा है।
नियम के अनुसार सीता सोरेन को खुद या फिर अपने विशेष दूत के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को त्यागपत्र भेजना होगा।
बताते चलें कि सीता सोरेन हाल ही में जेएमएम छोड़ भाजपा में शामिल हुईं थी। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में उन्हें दुमका से अपना उम्मीदवार बनाया था।
तमाम जद्दोजहद के बाद भी वह जेएमएम के नलिन सोरेन से महज बाईस हजार वोटों के अंतर से चुनाव हार गई थी।
इसे भी पढ़ें