रांची। झारखंड में सोरेन परिवार की राजनीति ही चर्चा का विषय बनी हुई है। एक ओर सीता सोरेन अपने ससुर गुरुजी और अन्य परिवारवालों पर अनदेखी का आरोप लगा रही हैं।
वहीं, उनकी बिटिया दादा-दादी का आशीर्वाद लेने पहुंच गई।
JMM की पूर्व विधायक और सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने BJP का दामन थाम लिया है और उसके बाद से ही लगातार सोरेन परिवार पर और ख़ास तौर पर अपने ससुर शिबू सोरेन पर आरोप लगाती दिख रहीं हैं।
इससे JMM के अंदरखाने में फूट भी दिखाई देने लगी है। ऐसे में सीता सोरेन की बड़ी बेटी जयश्री सोरेन ने अपने ऑफिसियल ‘X’ अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है।
जिसमें वो अपने दादाजी दिशोम गुरु शिबू सोरेन और अपनी दादी रूपी सोरेन से आशीर्वाद लेती दिखाई दे रही हैं।
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि भले ही बाकी सभी ने हमें दबाने की कोशिश की है।
मैं जानती हूं आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पर इसे अभी पोस्ट करने की वजह लोग समझ नहीं सके हैं।
इसे भी पढ़ें