Sita Soren:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व विधायक सीता सोरेन भी अपनी बेटी जयश्री सोरेन के साथ पिछले 15 दिनों से लगातार दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में अपने ससुर एवं झारखंड के वरिष्ठ नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की सेवा और देखभाल कर रही हैं। दोनों अस्पताल में मौजूद रहकर उनका हालचाल ले रही हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार प्रार्थनाएं कर रही हैं। शिबू सोरेन पिछले करीब एक माह से अस्पताल में भर्ती हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद अपने परिवार संग लगातार दिल्ली में रहकर अपने पिता की सेवा कर रहे हैं।
चिकित्सीय निगरानी में हैं दिशोम गुरुः
जानकारी के अनुसार उन्हें मल्टीपल ऑर्गन डिसएबल डिजीज की शिकायत है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन उन्हें लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।
समर्थक कर रहे पूजा-अर्चनाः
शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष प्रार्थनाएं भी की जा रही हैं। शिबू सोरेन के समर्थकों और शुभचिंतकों में भी चिंता का माहौल है और वे उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। झारखंड आंदोलन के अगुआ रहे शिबू सोरेन को राज्य में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता है। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं।
इसे भी पढ़ें
Sita Soren : अस्पताल जाकर भी शिबू सोरेन से क्यों नहीं मिलीं बड़ी बहू सीता सोरेन? खुद बताया