नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने शनिवार सुबह पत्नी के साथ चाय पीते हुए सोशल मीडिया पर सेल्फी शेयर की है।
उन्होंने X पर लिखा- आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। दरअसल, सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI और ED के मामलों में शुक्रवार को जमानत दी थी।
वे 17 महीने बाद शाम करीब 7 बजे जेल से बाहर आए थे। बाहर आने के बाद उन्होंने कहा था- मुझे संविधान और लोकतंत्र की ताकत से जमानत मिली है। यही ताकत अरविंद केजरीवाल को भी जेल से रिहा कराएगी।
इसे भी पढ़ें
‘दिल्ली की जनता पर किए हर जुल्म का हिसाब लेंगे’ : मनीष सिसोदिया