पालकी साहिब की सेवा भी निभाई, गुरुघर में बैठकर कीर्तन सुना
अमृतसर, एजेंसियां। कोचेला वैली म्यूजिक एंड आर्ट्स फेस्टिवल में परफॉर्म कर इंटरनेशनल स्टार बने पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों पंजाब के दौरे पर हैं। वे आज सुबह-सुबह अमृतसर पहुंचे और गोल्डन टेंपल में माथा टेका।
कुछ दिन पहले वे चंडीगढ़ में थे और पेड़ लगाने का संदेश दिया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका वीडियो अपडेट किया है।
दिलजीत दोसांझ सुबह-सुबह अमृतसर पहुंचे। सादा सफेद कुर्ता और केसरिया पगड़ी पहने दिलजीत दोसांझ गोल्डन टेंपल पहुंचे।
आम श्रद्धालु की तरह किये दर्शन
श्री अकाल तख्त साहिब से गुरु ग्रंथ साहिब को दरबार साहिब के मुख्य गुरुघर में ले जाते समय उन्होंने आम श्रद्धालु की तरह दर्शन किए और फूल बरसाए।
उन्होंने यहां सुबह पालकी साहिब की सेवा भी की। उन्होंने गुरुघर में बैठकर कीर्तन सुना।
इसे भी पढ़ें
पंजाब: अमृतसर में एक व्यक्ति ने गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया