आयरलैंड, एजेंसियां। आयरलैंड की संसद ने 37 साल के साइमन हैरिस को देश के नए और सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में चुना है।
वे मार्च 2024 में इस्तीफा देने वाले लियो वराडकर की जगह लेंगे।आयरलैंड की संसद में हैरिस के समर्थन में 88 वोट पड़े।
साइमन हैरिस से पहले, भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ लियो वराडकर ने 2017 में 38 वर्ष की आयु में पदभार ग्रहण करके आयरलैंड के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री के रूप में रिकॉर्ड बनाया था।
हैरिस 16 साल की उम्र में फाइन गेल पार्टी से जुड़े थे।वह मात्र 22 साल की उम्र में काउंटी काउंसिल बने। नये प्रधानमंत्री के चुने जाने के बाद आयरलैंड में राजनीतिक अस्थिरता पर विराम लग गया है।
इसे भी पढ़ें