Siddharth Malhotra:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर नन्ही पारी के आने से इन दिनों वे सोशल मीडिया पर चर्चे में हैं, जहां उनके हालिया वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा:
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी के जन्म के बाद अपनी मां रिम्मी मल्होत्रा के साथ मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा अर्चना की। यह फोटो पैपराजी द्वारा साझा किया गया है, जिसमें सिद्धार्थ और उनकी मां मंदिर में पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। सिद्धार्थ ब्लू कुर्ते और ब्लैक डेनिम में थे, जबकि उनकी मां पिंक सूट में दिखीं। वे पंडितजी को माला अर्पित कर अपनी नन्ही बेटी के लिए आशीर्वाद मांगते हुए दिखे। इस भावुक पल की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
Kiara and Siddharth: शादी के दो साल बाद कियारा-सिद्धार्थ के घर गूंजी किलकारी