बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धरमैया सोमवार को दिल्ली रवाना हो गए।.इससे एक दिन पहले नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया था। सूत्रों का कहना है कि 75 वर्षीय सिद्धारमैया एक विशेष विमान से दिल्ली रवाना हुए हैं जहां वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के लिए पार्टी पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो सिद्धारमैया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार को दिल्ली बुलाया जाएगा। अब जब सिद्धारमैया दिल्ली रवाना हो चुके हैं, तो डीके शिवकुमार और उनके समर्थकों के दिल की धड़कनों का बढ़ना लाजमी है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
किसी का मानना है कि सिद्धारमैया की बात बन गई है, तो कई ये दावा कर रहा है कि दोनों को बारी-बारी से सीएम की कुर्सी पर बिठाया जाएगा और इसके लिए कांग्रेस ने फॉर्मूला भी तैयार कर लिया है। हालांकि फिलहाल इस मामले में कुछ भी कह पाना मुश्किल होगा कि कर्नाटक का असली किंग कौन बनेगा।