मुंगेर, एजेंसियां। आज चौथे चरण का मतदान जारी है। बिहार के 5 संसदीय सीट पर वोट डाले जा रहे हैं।
इस दौरान मुंगेर में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मृत शिक्षक की शंकरपुर स्थित मध्य विद्यालय बूथ नंबर 210 पर ड्यूटी लगी थी।
परिजनों का आरोप है कि मृतक ओंकार चौधरी गंभीर रूप से बीमार थे। उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर आवेदन भी दिया था, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उन्हें जबरन ड्यूटी दी गई, जिस वजह से उनकी मौत हो गई।
मुंगेर के टेटिया बंबर के जगतपुरा निवासी शिक्षक ओंकार चौधरी की मौत हुई है। मतदान केंद्र पर ही उनकी तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश होकर गिर गए।
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों का कहना है कि ओंकार चौधरी हृदय रोग से ग्रसित थे और छुट्टी के लिए आवेदन दिया था।
छुट्टी मंजूर नही हुई, इस कारण वे मतदान कराने केंद्र पर पहुंचे थे और वहां हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।
बता दें कि इससे पहले भी मतदान के दौरान चुनाव ड्यूटी पर तैनात कई कर्मियों की जान जा चुकी है।
पहले के तीन चरणों में भी ऐसे मामले देखे गए जब मतदान बूथ पर तैनाती के दौरान ही कर्मी की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें