Shubhanshu Shukla:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार को भारत वापस लौट रहे हैं। उन्होंने अमेरिका से भारत के लिए अपनी यात्रा शुरू कर दी है। विमान में बैठने के बाद, शुभांशु शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की और अपनी यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए अपने अंतरिक्ष सहयात्रियों को याद किया।
हर पल मेरे लिए अविस्मरणीय था: शुभांशु शुक्ला
शुभांशु शुक्ला ने लिखा, “अंतरिक्ष में बिताया हर पल मेरे लिए अविस्मरणीय था। मेरी टीम के सभी सदस्य और आईएसएस पर मेरे सहयात्री हमेशा मेरे साथ रहेंगे, और हम सभी ने मिलकर एक इतिहास रचा।” उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि अंतरिक्ष यात्रा ने उन्हें इंसानियत और विज्ञान के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने का अवसर दिया।
शुभांशु शुक्ला का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
शुभांशु शुक्ला रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और इसके बाद नेशनल स्पेस डे के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
इसे भी पढ़ें
Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष वापसी पर उदित राज ने उठाए सामाजिक प्रतिनिधित्व के सवाल