Saturday, August 30, 2025

Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में परचम लहराकर भारत लौटे शुभांशु शुक्ला, आज पीएम मोदी से होगी मुलाकात

- Advertisement -

Shubhanshu Shukla:

नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय वायुसेना के जांबाज पायलट और भारत का नाम अंतरिक्ष में रोशन करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने ऐतिहासिक 18 दिवसीय एक्सिओम-4 मिशन को पूरा करने के बाद स्वदेश लौट आए। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया।

ये लोग पहुंचे थे स्वागत करनेः

स्वागत करने वालों में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शुभांशु की पत्नी कामना शुक्ला और बेटे सहित कई गणमान्य लोग पहुंचे थे। जैसे ही शुक्ला विमान से बाहर आए, लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट और “भारत माता की जय” के नारों से उनका अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री से करेंगे भेंटः

दिल्ली पहुंचने के बाद ग्रुप कैप्टन शुक्ला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे और मिशन से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके बाद वह अपने गृहनगर लखनऊ जाएंगे। 22 और 23 अगस्त को वह पुनः दिल्ली लौटकर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेंगे।

इंस्टाग्राम पोस्ट में व्यक्त की भावनाएः

भारत लौटने से ठीक पहले शुक्ला ने विमान से एक मुस्कुराती हुई तस्वीर साझा की और लिखा— “भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे मन में मिश्रित भावनाएं उमड़ रही हैं। मुझे उन शानदार लोगों को पीछे छोड़कर जाने का दुख हो रहा है, जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार बन गए। लेकिन, अब अपने दोस्तों, परिवार और देशवासियों से मिलने और अपने अनुभव साझा करने का बेसब्री से इंतजार है।”

पहला भारतीय बने आईएसएस पर पहुंचने वालेः

जून 2025 में शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। वे तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ 25 जून को फ्लोरिडा से रवाना हुए थे और 26 जून को ISS पर पहुंचे थे। लगभग तीन सप्ताह के प्रवास के बाद 15 जुलाई को सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे।

किए 60 से अधिक प्रयोगः

18 दिनों के इस ऐतिहासिक मिशन के दौरान उन्होंने और उनकी टीम ने 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए। इन प्रयोगों में माइक्रोग्रैविटी में जीवन विज्ञान, चिकित्सा, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और पृथ्वी अवलोकन से जुड़े अहम अध्ययन शामिल थे।

एक साल का कठोर प्रशिक्षणः

इस मिशन के लिए शुक्ला ने अमेरिका में एक वर्ष तक कठोर प्रशिक्षण लिया। इसी के बाद उन्हें एक्सिओम स्पेस और नासा के सहयोग से आयोजित एक्सिओम-4 मिशन के लिए चयनित किया गया।
शुभांशु शुक्ला की इस उपलब्धि ने भारत को वैश्विक अंतरिक्ष मानचित्र पर और मजबूती से स्थापित कर दिया है। अब देशभर में लोग उन्हें “स्पेस हीरो” और “भारत का गर्व” कहकर सम्मानित कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें

Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की भारत वापसी: अंतरिक्ष यात्रा के बाद पीएम मोदी से मुलाकात का है प्लान


WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Vedic Almanac: l वैदिक पंचांग l 30 अगस्त 2025, शनिवार l

Vedic Almanac: दिनांक - 30 अगस्त 2025दिन - शनिवारविक्रम संवत 2082शक संवत -1947अयन - दक्षिणायनऋतु - शरद ॠतुमास - भाद्रपदपक्ष - शुक्लतिथि - सप्तमी रात्रि...

Sanju Samson: केरल क्रिकेट लीग में गरजे संजू सैमसन, एशिया कप 2025 के लिए प्लेइंग-11 की रेस में बने...

Sanju Samson: तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल क्रिकेट लीग (KCL) 2025 में संजू सैमसन ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने...

Student dies: कपाली में खुले सेप्टिक टैंक में गिरा मासूम, 4 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत

Student dies: जमशेदपुर, एजेंसियां। जमशेदपुर के मानगो से सटे कपाली क्षेत्र के डेमडुबी इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना...

Government interference universities: विश्वविद्यालयों में राज्य सरकार के दखल का क्या होगा असरः एक विश्लेषण- आनंद कुमार

Government interference universities: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपति यानी वीसी की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल से वापस लेने वाली...

Stock Market: शेयर बाजार में तेजी: ट्रंप टैरिफ टेंशन के बीच सेंसेक्स-निफ्टी में राहत

Stock Market: नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत का शेयर बाजार शुक्रवार को दो दिन की गिरावट के बाद मजबूती के साथ खुला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Student dies in madrasa: मदरसे में छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत, परिजन बोले- मौलवी ने फांसी लगाकर मार...

Student dies in madrasa: गोड्डा। गोड्डा जिले के महागामा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव स्थित उम्मूल मोमिन जामिया आयशा लिल बनात मदरसा में गुरुवार को...

Liquor: जानिये कौन सी शराब कितनी हुई महंगी?

Liquor: रांची। 1 सितंबर से रांची सहित पूरे राज्य में शराब की बिक्री निजी दुकानदारों के हाथों में चली जाएगी। इसके साथ ही...

Param Sundari: परम सुंदरी फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज, जान्हवी-सिद्धार्थ की जोड़ी ने लुभाया दर्शकों का दिल

Param Sundari: मुंबई, एजेंसियां। जान्हवी और सिद्धार्थ की रोमांटिक फिल्म 'परम सुंदरी' लंबे इंतजार के बाद थिएटर्स में 29 अगस्त को रिलीज हो गई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories