Shubhanshu Shukla:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने एक्सियोम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष में इतिहास रचते हुए एक रात सफलतापूर्वक बिताई और इसके बाद उनका पहला वीडियो मैसेज सामने आया, जिसमें उन्होंने “अंतरिक्ष से नमस्कार” कहते हुए अपने अनुभव साझा किए।
Shubhanshu Shukla:शुक्ला ने बताया
शुक्ला ने बताया कि वह अंतरिक्ष में रहकर चहलकदमी, खाना-पीना और सोने जैसी चीजें एक बच्चे की तरह सीख रहे हैं और उन्होंने यह भी कहा, “मैं बहुत सो रहा हूं।” यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में एक बड़ा और ठोस कदम है। उन्होंने बताया कि मिशन की तैयारी के तहत वह 30 दिन क्वारंटाइन में रहे और स्पेस में जाने को लेकर बेहद उत्साहित थे।
शुक्ला ने कहा कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि उनके परिवार, दोस्तों और पूरे भारत की सफलता है। वीडियो में उनके साथ एक छोटा सा सॉफ्ट टॉय हंस भी दिखाई दिया, जिसे लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में हंस ज्ञान का प्रतीक है और वह इसे साथ लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि वह 7.5 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से यह अनुभव बेहद अद्भुत है।
Shubhanshu Shukla:41 साल बाद
41 साल बाद किसी भारतीय का अंतरिक्ष में पहुंचना भारत के लिए गर्व की बात है। ट्रेनिंग के दौरान उन्होंने तिरंगे को अपने कंधे पर रखा और महसूस किया कि वह इस यात्रा में अकेले नहीं, बल्कि पूरा भारत उनके साथ है। शुक्ला ने कहा कि यह यात्रा शानदार रही और वह भविष्य में अपने अनुभवों को सबके साथ साझा करने के लिए उत्सुक हैं। यह मिशन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देता है।
इसे भी पढ़ें