रांची : श्री श्याम बाबा के परम भक्त और श्री श्याम मंडल के संरक्षक सुरेश चन्द्र पोद्दार का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया।
इसकी जानकारी मिलते ही रांची के श्याम भक्तों और श्री श्याम मण्डल के सदस्यों के बीच शोक की लहर दौड़ गई ।
श्याम मण्डल और टिम्बर एसोसिएशन के सदस्यगण तथा समाज के लोग बड़ी संख्या में उनके जतिन चन्द्र लेन स्थित आवास में जमा हो गये।
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, उपाध्यक्ष मनोज सिंघानिया और मंत्री धीरज बंका ने उनके निधन को श्री श्याम मंडल तथा समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया । बड़ी संख्या में इनके परिजन भी शोकाकुल थे।
झारखंड टिम्बर सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं झारखंड टिम्बर्स ट्रेंडर्स के अध्यक्ष थे एवं टिम्बर व्यवसाय हित के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते थे ।
वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं । अंतिम यात्रा उनके आवास से हरमू मुक्ति धाम के लिए गुरूवार सुबह 10.30 बजे उनके लालपुर स्थित आवास से प्रस्थान करेगी ।
इसे भी पढ़ें