Shravani Mela 2025:
देवघर। देवघर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का आगाज हो गया है। कांवरियों के स्वागत के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। गुरुवार की रात शिवलोक परिसर से बाबा बैद्यनाथ मंदिर तक पांच किलोमीटर की परिधि में ड्रोन शो का आयोजन किया गया।
Shravani Mela 2025:श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ इस दृश्य का स्वागत कियाः
पर्यटन विभाग द्वारा सावन में पहली बार आयोजित इस शो में आकाश में शिव तांडव, त्रिशूल, डमरू और बाबा मंदिर की आकृतियां बनाई गईं। श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ इस दृश्य का स्वागत किया। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
Shravani Mela 2025:श्रावणी मेले को पूरी तरह डिजिटल बनाया गया हैः
मेला अवधि के दौरान लेजर लाइट शो और तकनीकी प्रस्तुतियां जारी रहेंगी। इस वर्ष श्रावणी मेले को पूरी तरह डिजिटल बनाया गया है। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के अनुसार, श्रद्धालुओं को भक्ति और सुविधा का बेहतर अनुभव देने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। देवभूमि में श्रद्धा, संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें
Shravani Mela 2025: श्रावणी मेलाः देवघर के लिए 10 जुलाई को रात 11 बजे रवाना होगी स्पेशल ट्रेन