Shravani Mela 2025:
रांची। श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची में उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में बाबा बैद्यनाथ धाम-बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, साफ-सफाई और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर बेहतर समन्वय के साथ काम करने को कहा। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रावणी मेला राज्य की आस्था का प्रतीक है, इसलिए हर व्यवस्था में गुणवत्ता और दक्षता सुनिश्चित की जाए।
इसे भी पढ़ें
जानिये, कब से लगेगा श्रावणी मेला और इस साल कितने दिनों चलेगा