पुलिस के किया हवाले
जमशेदपुर। मानगो शंकोसाई केंदुकोचा के रहने वाले बिरसा खालको को अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली उनके पैर में लगी हैं अभी वह खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि संकोसाई रोड नंबर 1 रामनगर जाने वाली सड़क के पास जुआड़ियों का विरोध करने पर गोली चला दी गई है। गोली बिरसा खालको के जांघ में लगी है।
इसके बावजूद बहादुरी दिखाते हुए पीड़ित ने एक अपराधी को पिस्टल के साथ पकड़ लिया और उलीडीह पुलिस के हवाले कर दिया।
बीजेपी नेता ने पीड़ित का हालचाल लियाः
गोली चलने की सूचना पर भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुकेश अस्पताल जाकर बिरसा खालको से मिलकर उनका हाल जाना।
मौके में मौजूद बिरसा खालको के परिवार वालों ने बताया जुआ खेल रहे लोगों का विरोध करने के कारण बिरसा को गोली मारी गई है। गोली लगने के बाद बिरसा ने अपराधियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
इसे भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी मर्डर का आरोपी बोला-बेटा जीशान भी था टारगेट, ऑर्डर था- जो मिले, गोली मार दो