Sunday, July 6, 2025

चुनाव आयोग से BJP को झटका, सोशल मीडिया से पोस्ट हटाने का निर्देश [Shock to BJP from Election Commission, order to remove posts from social media ]


रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी को झटका लगा है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस और झामुमो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीजेपी को फटकार लगाई है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बीजेपी झारखंड की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण वीडियो के संबंध में कांग्रेस और झामुमो की शिकायतों को आयोग ने गंभीरता से लिया।

आयोग ने की कार्रवाईः

चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, सीईओ झारखंड को निर्देश दिया है कि वे बीजेपी झारखंड को तत्काल पार्टी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उक्त पोस्ट को हटाने का निर्देश दें, साथ ही उक्त पोस्ट में आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों के कथित उल्लंघन के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए एक नोटिस भी दें।

झारखंड सीईओ को निर्देशः

आयोग ने राज्य के सीईओ को मामले में तुरंत कार्रवाई करने और आईटी अधिनियम की धारा 79 (3) (बी) के तहत राज्य में नामित प्राधिकारी के साथ समन्वय करके सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से आपत्तिजनक पोस्ट को शीघ्रता से हटाने का निर्देश दिया है।

झामुमो और कांग्रेस ने आयोग को दी गई अपनी शिकायत में भाजपा झारखंड द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो को भ्रामक और विभाजनकारी बताते हुए इस पर आपत्ति जताई है।

बीजेपी ने पोस्ट किया वीडियोः

वीडियो में एक जेएमएम समर्थक का घर दिखाया गया है, जिस पर जेएमएम पार्टी का बैनर लगा है।

साथ ही हेमंत सोरेन की तरह दिखने वाली तस्वीर वाला एक पोस्टर भी दिखाया गया है, जिस पर लिखा है कि ‘पूरे झारखंड का कायापलट कर देंगे।’

वीडियो में एक खास समुदाय के सैकड़ों लोग बिना बताए घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं और जबरन वहां रहने की नीयत से घुस रहे हैं।

आयोग ने की कार्रवाईः

शिकायत में आरोप लगाया गया कि झारखंड बीजेपी की ओर से पोस्ट किया गया वीडियो निराधार आरोपों और झूठ से भरा हुआ है, जिसका उद्देश्य झामुमो और उसके नेताओं के खिलाफ नफरत और दुश्मनी की भावना पैदा करके मतदाताओं को अनुचित रूप से प्रभावित करना है।

इसे भी पढ़ें

ECI: भाजपा और कांग्रेस की ओर से की गई शिकायतों पर चुनाव आयोग सख्त, दोनों दलों को पत्र लिखकर मांगा जवाब

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

Violent protest: मेक्सिको में बढ़ते टूरिज्म के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन [Violent protests against rising tourism in Mexico]

Violent protest: मेक्सिको सिटी, एजेंसियां। मेक्सिको सिटी के कई...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img