Baba Dham:
देवघर। देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम, सावन माह में सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। यहां ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से चार विदेशी भक्त बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने विधिवत जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ये सभी श्रद्धालु ऋषिकेश स्थित सत्यम वैदिक योग स्कूल के संचालक योगाचार्य सोमदत्त अमोली के सान्निध्य में भारत भ्रमण पर निकले हैं। उनके साथ स्टेफनी ऑगस्टीन, डेनियल ऑगस्टीन, एलिसा डालजैक और मार्कस ऑगस्टीन ने भी बाबा बैद्यनाथ के दर्शन किए।
चारों विदेशी भक्त योग और भारतीय आध्यात्मिक परंपरा की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का लिया है संकल्पः
इन श्रद्धालुओं ने भारत के द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का संकल्प लिया है। बाबा बैद्यनाथ धाम के पूर्व, वे भीमाशंकर महादेव और त्र्यंबकेश्वर महादेव के दर्शन कर चुके हैं। देवघर पहुंचकर उन्होंने बाबा को जल चढ़ाया और मंदिर परिसर की दिव्यता का अनुभव किया।
आध्यात्मिक ऊर्जा का शब्दों में वर्णन संभव नहीः
स्टेफनी ऑगस्टीन ने बताया कि भारत की आध्यात्मिक संस्कृति ने उनके जीवन को गहराई से छू लिया है। उन्होंने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में उन्हें एक विशेष आध्यात्मिक ऊर्जा का अहसास हुआ, जो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
सीमा से पार पहुंचा भारतीय योग व परंपराः
योगाचार्य सोमदत्त अमोली का कहना है कि भारतीय योग और सनातन परंपरा का प्रभाव अब सीमाओं से परे पहुंच चुका है। विदेशी शिष्यों में शिव भक्ति, साधना और आध्यात्मिकता के प्रति गहरी जिज्ञासा है। उन्होंने कहा कि इन श्रद्धालुओं की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि बाबा बैद्यनाथ की महिमा अब वैश्विक पहचान बना चुकी है।
Shiv devotee reached Deoghar from Australia, performed Jala bhishek and said- India’s spirituality changed his life
इसे भी पढ़ें