शिमला, एजेंसियां। शिमला एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। यहां रिलायंस एयर की एटीआर फ्लाइट दिल्ली से शिमला आई थी, जो आधे रनवे पर लैंड हुई। विमान को इमरजेंसी ब्रेक की मदद से रोका गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
इस फ्लाइट में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और राज्य के डीजीपी भी सवार थे। फ्लाइट की लैंडिंग के दौरान रनवे की सीमित लंबाई और इमरजेंसी ब्रेक के उपयोग से विमान को रोका गया, जिससे यात्रियों की जान बच गई।
यह हादसा होते-होते टल गया, और किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई। इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा और रनवे की स्थिति को लेकर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
इसे भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया विमान हादसा: कैसे बचे क्रू के दो सदस्य, जानिए पूरा वाकया