Shilpa Shetty fraud case:
मुंबई, एजेंसियां। 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इस मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को आरोपी बनाया है और शिल्पा पर LOC (लुक आउट सर्कुलर) जारी किया गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने यूट्यूब इवेंट के लिए विदेश जाने की अनुमति के लिए LOC रद्द करने की याचिका कोर्ट में दायर की।
कोर्ट का आदेश: पहले अप्रूवर बनें:
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान शिल्पा शेट्टी को स्पष्ट किया कि विदेश जाने से पहले उन्हें अप्रूवर बनना होगा। इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि 60 करोड़ की राशि के मामले में पहले जांच पूरी होगी, उसके बाद ही अन्य आदेश पर विचार किया जाएगा। कोर्ट ने याचिका पर रिमार्क देते हुए कहा कि “पहले अप्रूवर बनिए, फिर बाहर जाने की अनुमति मिलेगी।”
EOW में दर्ज बयान:
इस मामले में शिल्पा शेट्टी ने EOW में अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि उन्होंने बेस्ट डील टीवी से 4 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन यह उनके सेलिब्रिटी फीस के तहत था। शिल्पा ने बताया कि वे कंपनी की डायरेक्टर थीं, लेकिन यह रकम उन्होंने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन करने के लिए हासिल की थी। शिल्पा शेट्टी ने जनवरी 2016 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
वर्कफ्रंट अपडेट:
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी आखिरी बार फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं, जो 2022 में रिलीज हुई थी और दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी। इसके बाद उन्होंने एक डांस रियलिटी शो में जज के रूप में काम किया। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दो बच्चों के माता-पिता हैं।यह मामला अभी भी जांच के अधीन है और LOC रद्द करने का फैसला कोर्ट द्वारा आगामी सुनवाई में अंतिम रूप से किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें