Shilpa Shetty:
मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। इस बार दोनों को 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में Economic Offences Wing (EOW) ने आरोपी बनाया है। मामला जुहू के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है।
क्या है मामला?
यह धोखाधड़ी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से जुड़ी है, जो अब बंद हो चुकी है। दीपक कोठारी ने आरोप लगाया है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उसे 75 करोड़ रुपये का लोन देने का वादा किया था, लेकिन बाद में उसे एक निवेश डील में फंसा लिया गया, जिसमें 12% ब्याज और मासिक रिटर्न की बात की गई थी। कोठारी ने आरोप लगाया कि उन्होंने कंपनी में निवेश के रूप में 31.9 करोड़ रुपये और 28.53 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे, लेकिन इसके बाद कंपनी दिवालियापन की प्रक्रिया से गुजरने लगी।
कंपनी और उसकी वित्तीय स्थिति
कोठारी ने यह भी दावा किया कि 2017 में यह पता चला कि बेस्ट डील टीवी के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही चल रही थी, जबकि पहले से ही कंपनी में वित्तीय संकट था। इसके बावजूद शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने उसे निवेश करने के लिए प्रेरित किया था। इसके बाद शिल्पा ने 2016 में कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उन्होंने व्यक्तिगत गारंटी दी थी।
EOW की कार्रवाई
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह केस Economic Offences Wing (EOW) को ट्रांसफर कर दिया गया है, क्योंकि राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक थी। पुलिस ने शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया है, और जांच जारी है। बता दें इस पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान शिल्पा शेट्टी या राज कुंद्रा की ओर से नहीं आया है, लेकिन यह मामला उनके लिए एक और कानूनी चुनौती बन सकता है।
इसे भी पढ़ें
ED की रेड के बाद शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के वकील बोले- छापों से मेरी क्लाइंट का संबंध नहीं