Tuesday, September 30, 2025

शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को कहा अलविदा [Shikhar Dhawan said goodbye to international cricket and domestic cricket]

- Advertisement -

नई दिल्ली, एजेंसियां। इंडियन क्रिकेट टीम के सफल बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक और साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले खिलाड़ी शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट दोनों को अलविदा कह दिया।

शिखर धवन ने वीडियो पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि मैं अपने क्रिकेट के सफर का यह अध्याय अब समाप्त कर रहा हूं। मैं अपने साथ अनगिनत यादें लेकर जा रहा हूं।

आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद! शिखर धवन साल 2022 के अक्टूबर महीने में आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। शिखर धवन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में सफल बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है।

आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं

शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान करने के साथ पोस्ट किए गए वीडियो में कहा कि आज मैं एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हुआ हूं जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें नजर आती हैं और आगे देखने पर एक पूरी दुनिया।

मेरा हमेशा से एक ही लक्ष्य था कि भारत के लिए खेलना और वो हुआ भी जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी और मदन शर्मा जी जिनके मार्गदर्शन में मैंने क्रिकेट को सीखा।

फिर मेरी टीम जिसके साथ मैंने सालों खेला जहां मुझे मेरा एक परिवार मिला और आप लोगों का साथ और प्यार मिला। कहते हैं कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना जरूरी है तो बस मैं भी ऐसे ही करने जा रहा हूं।

मैं इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनों से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मैं जब अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं तो मुझे इस बात का सुकून है कि मैं अपने देश के लिए काफी खेला।

मैं इस मौके पर बीसीसीआई और डीडीसीए का धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।

ऐसा रहा शिखर धवन का क्रिकेट करियर

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को इंडियन क्रिकेट टीम की तरफ से साल 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला।

इसके बाद शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें टीम इंडिया की तरफ से 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला।

धवन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 40.61 के औसत से 2315 रन बनाए तो वहीं 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली।

इसके अलावा वनडे में धवन ने 44.11 के औसत से 6793 रन बनाए जिसमें 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियां शामिल है।

धवन ने टी20 इंटरनेशनल में 27.92 के औसत से 11 अर्धशतकीय पारियों के दम पर 1759 रन बनाए हैं।

घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के साथ अब धवन आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी गिनती आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में की जाती है, जिसमें धवन ने 222 मैचों में 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।

इसे भी पढ़ें

कोहली-रोहित के बाद जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय को कहा अलविदा

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

India-Bhutan Railway Project: भारत और भूटान के बीच नई रेल परियोजना की घोषणा, 4033 करोड़ रुपये होंगे खर्च

India-Bhutan Railway Project: नई दिल्ली, एजेंसियां। भारत और भूटान के बीच एक नई रेल परियोजना की घोषणा कर दी गई है। इस परियोजना की कुल...

Save phone battery: फोन की बैटरी बचाएं: 100% चार्जिंग छोड़ें और बैटरी बचाने के आसान उपाय अपनाये

Save phone battery: नई दिल्ली, एजेंसियां। कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने स्मार्टफोन को हमेशा 100% तक चार्ज रखते हैं। लेकिन यह...

Ashok Choudhary: प्रशांत किशोर का बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा हमला: “200 करोड़ की संपत्ति अर्जित की,...

Ashok Choudhary: पटना, एजेंसियां। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी पर बड़ा हमला बोला है। प्रेस...

India Asia Cup: PM मोदी के ट्वीट से पाकिस्तानी मंत्रियों में हड़कंप, एशिया कप में भारत की जीत का...

India Asia Cup: नई दिल्ली, एजेंसियां। एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत...

BJP leader Printu Mahadevan: भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ राहुल गांधी को मौत की धमकी देने पर केस...

BJP leader Printu Mahadevan: तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है...

Maa Mahagauri: मां दुर्गा का आठवां रूप महागौरी, जाने कथा और पूजन विधि

Maa Mahagauri: आज नवरात्रि का आठवां दिन है और आज मां महागौरी की पूजा की जाती है। नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी का अत्यधिक महत्व...

RBI repo rate 2025: दिवाली से पहले हो सकती है रेपो रेट में कटौती, होम-कार लोन होंगे सस्ते

RBI repo rate 2025: मुंबई, एजेंसियां। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आज मुंबई में शुरू हो गई...

IIT Madras: IIT मद्रास ने लॉन्च किया कैंसर जीनोम और टिशू बैंक

IIT Madras: चेन्नई, एजेंसियां। कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए IIT मद्रास ने एक नई पहल की है। संस्थान ने कैंसर जीनोम और टिशू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories