Shikhar Dhawan:
मुंबई, एजेंसियां। ओटीटी पर चल रहे एक रियलिटी शो में हाल ही में आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच जोरदार बहस देखने को मिली। इस शो में दोनों के साथ क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें बहस के दौरान आसिम ने रुबीना पर तंज कसते हुए कहा, “यह कोई सीरियल नहीं है।” इस टिप्पणी पर रुबीना नाराज़ हो गईं और बोलीं, “आसिम, वहां मत जाओ।”
Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने कहा “आपको माफी मांगनी चाहिए
माहौल गरम होते देख शिखर धवन ने बीच में दखल देते हुए आसिम से कहा, “आपको माफी मांगनी चाहिए।” आसिम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने गुस्से में यह बात कही थी और फिर रुबीना से माफी मांगी। रुबीना ने भी शांति बनाए रखते हुए कहा, “कोई बात नहीं, मैं समझती हूं।”
इस बहस पर सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब रिएक्ट किया। कई लोगों ने आसिम के कमेंट को अभद्र बताया और #RespectRubina जैसे हैशटैग ट्रेंड होने लगे। वहीं, शिखर धवन की तारीफ भी हो रही है कि उन्होंने समय रहते सही कदम उठाया और बात को संभाला।
इसे भी पढ़ें
अक्षय खन्ना भी अब ओटीटी पर करेंगे डेब्यूस इस वेब सीरीज से होगी शुरूआत